अतृप्त मन कर जतन, बढ़ रहा कदम कदम,
शेष की आस में, अवशेष के साथ में,
तृप्ति की राह में, अतृप्त से ये कदम,
मै चल रहा सहम सहम, मै चल रहा सहम सहम।।
ना कल में जियो, ना कल को जियो, इस पल है ज़िन्दगी, जी भर के जियो।।