Sunday, 22 September 2019

तृप्ति

अतृप्त मन कर जतन,
बढ़ रहा कदम कदम,

शेष की आस में,
अवशेष के साथ में,

तृप्ति की राह में,
अतृप्त से ये कदम,

मै चल रहा सहम सहम,
मै चल रहा सहम सहम।।

Sunday, 8 September 2019

ज़िन्दगी

ना कल में जियो,
ना कल को जियो,
इस पल है ज़िन्दगी,
जी भर के जियो।।

Thursday, 22 August 2019

हार का पुष्प

हार कर बार बार
हार के हार को
कर रहा मैं नमन।

जीत की राह में
पुष्प ये हार का
कर रहा मैं वरण।

Thursday, 6 June 2019

ज़िन्दगी

ये छोटी छोटी हसरते,

ये छोटे छोटे ग़ुरूर,

ये सुरूर है ज़िंदगी का जनाब,

कभी मजबूर, कभी मगरूर।

Thursday, 28 February 2019

अभिनंदन

वीर हो विराट हो,

अग्नि का ताप हो,

वायु से प्रचंड तुम,

राष्ट्र का नाद हो,

कृतज्ञ मन करे नमन,

हृदय पुष्प स्वीकार हो।

🌹अभिनंदन🌹🙏

Monday, 11 February 2019